नए कुलपति प्रो. एसएन सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शैक्षिक प्रणाली और गुणवत्तापूर्ण शोध में सुधार के लिए बाहरी राज्यों से भी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में दाखिला देने का मन बनाया। इसके लिए सत्र 2018-19 में बी-टेक की छह ब्रांच की 660 सीटों को भरने के लिए मालवीय एंट्रेस टेस्ट (मेट) कराने का फैसला लिया। तय हुआ कि अपनी प्रवेश परीक्षा से 80 फीसदी सीटें भरी जाएंगी। 10 फीसदी सीटें जेईई मेन से भरने का फैसला हुआ। 10 फीसदी सीटें दूसरे राज्य के विद्यार्थियों से भरी जानी हैं। इसका प्रस्ताव बनाकर प्राविधिक शिक्षा विभाग को भेजा जा चुका है।
इस संबंध में कुलपति जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल सकते हैं। बोर्ड ऑफ स्टडीज से प्रस्ताव पास हो चुका है। शासन से हरी झंडी मिलते ही व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
अब तक पांच हजार आवेदन
एमएमएमयूटी के बी-टेक, एम-टेक, एमएससी, एमसीए और एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से ही शुरू हो गया है। सत्र 2018-19 की प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक पांच हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 31 मार्च ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि है। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सात अप्रैल तक विश्वविद्यालय में जमा करानी होगी। पीएचडी को छोड़ शेष सभी कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 12 और 13 मई को प्रदेश के विभिन्न शहरों में होगी। इसका परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित होगा, जबकि पीएचडी में प्रवेश के लिए दो जुलाई को गोरखपुर में परीक्षा होगी। इसी दिन देर शाम तक परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार तीन जुलाई को होगा।