सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) JEE Main 2018 के रिजल्ट्स जारी हो गए हैं. इससे पहले भी खबर आई थी कि सीबीएसई ने नतीजे जारी कर दिए हैं. लेकिन बोर्ड द्वारा इस नतीजों की घोषणा नहीं की गई थी. अब सीबीएसई ने इस रिजल्ट की घोषणा कर दी है. 8 अप्रैल को (पेपर-1) ऑफलाइन मोड और 15 व 16 अप्रैल को हुए ऑनलाइन मोड के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपने-अपने नतीजे अब देख सकते हैं. हालांकि जिन लोगों ने 8 अप्रैल को पेपर-2 दिया था, उनका रिजल्ट 31 मई, 2018 को जारी किया जाएगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर लॉगइन करें.
- इसके अलावा आप CBSE रिजल्ट्स की साइट www.cbseresults.nic.in पर लॉगइन कर भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा.
- रैंक कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें, इसकी दाखिले के समय जरूरत पड़ेगी.
अगर आपने JEE Advance के लिए JEE Main cutoff के बराबर या इससे अधिक अंक हासिल करते हैं तो आप उन 2,24,000 स्टूडेंट्स में से एक होंगे, जिन्हें IIT में दाखिले के लिए JEE Advanced की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसका मतलब है कि आप 20 मई को होने वाले एक्जाम के लिए गंभीरता से तैयारी शुरू कर दें. JEE Advanced application 2018 के फॉर्म 2 से 7 मई तक मिलेंगे.
jee mains counselling 2018: JoSAA Counselling Schedule. JEE Main Counselling & Seat Allotment 2018 is scheduled to start in the month of June 2018. JEE Main 2018 Counselling is held concurrently with JEE Advanced Counselling and is called as JoSAA.
ReplyDelete